व्हाट्सएप्प कॉल पर होती थी यूपी दहलाने की खौफनाक साजिश, आतंकियों के अहम खुलासे

ब्यूरो,

लखनऊ. काकोरी छेत्र से पकडे गए आतंकी मिन्हाज और मुशीर ने सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में कई अहम खुलासे किये हैं. सुरक्षा एजेंसियों की जांच में आतंकियों ने उमर हलमंडी नाम के हैंडलर का खुलासा किया है. उमर हलमंडी ही भारत में आतंकियों के नेटवर्क को मैनेज करता है. मिन्हाज और मुशीर का भी ब्रेन वॉश उमर हलमंडी ने ही किया था. इनसे कहा गया था की अब एक्यूआईएस सबसे बड़ा संगठन हो गया है, और इसके लिए काम करना फक्र की बात है.

 उमर ने भारत में आतंकियों का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया हुआ है. दोनों आतंकियों की व्हाट्सएप्प कालिंग पर उमर से कई बार बात भी हुई, और किसी भी सूचना को वह व्हाट्सएप्प कॉल के जरिये बात कर ही इन तक पहुंचाता था. सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में पकडे गए दोनों आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में संगठन के लोगों के होने की बात का खुलासा किया है. 

उमर हलमंडी के निर्देश के बाद ये लोग बताये गए छेत्रों की रेकी करते थे. सभी सूचनाओं और प्लानिंग कोड वर्ड के जरिये ही उमर तक पहुंचाते थे. उमर हलमंडी लोगों को संगठन से जोड़कर सभी का ब्रेन वॉश करता था. लोगों को भारत सरकार के खिलाफ उकसाकर जिहाद के लिए प्रेरित करता था. वह भारत में एक्यूआईएस संगठन को सबसे बड़ा संगठन बताता है. 

उमर हलमंडी के अनुसार कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी आदि शहरों में मौजूद हजारों लोग उसके संगठन में काम कर रहे हैं. सभी को संगठन की लड़ाई में शहीद होने पर सीधे जन्नत नसीब होने के सपने दिखाता है. 

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एटीएस के सर्च ऑपरेशन में मिनहाज और मुशीर की गिरफ़्तारी के बाद से ही कई अहम खुलासे सामने आ रहे है. एटीएस दावा कर रही है की संदिग्ध आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामान भी मिला है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार आतंकी भीड़ वाले छेत्रों में बड़े बम धमाके कर यूपी के तमाम शहरों को दहलाने की फिराक में थे. सोमवार दोपहर दोनों संदिग्धों को लखनऊ की एडीजे 3 कोर्ट में पेश किया गया. एटीएस को दोनों संदिग्धों की रिमांड भी मिल गई है. सुरक्षा एजेंसियां प्रदेश के बहार जाकर जांच कर सकती है. अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि दोनों संदिग्धों की फोन चैट से सामने आया है कि वे क्रॉस बॉर्डर संपर्क में थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *