नए अंदाज में दिखें अजय देवगन, फिल्म ‘थैंक गॉड’ में दिखेगा डैशिंग डैपर लुक !

ब्यूरो,

सिंघम एक्टर अजय देवगन अपने स्टाइल और डैशिंग लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें एक्टर का लुक बेहद अलग और डैशिंग लग रहा है. सफेद ट्रीम दाढ़ी और न्यू हेयरकट में अजय की ये डैपर फोटो खूब पसंद की जा रही है. अजय का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. खबरों की माने तो अजय देवगन ने ये लुक अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड के लिए कराया है. फिल्म में उनका ये लुक देखने को मिल सकता है.

बता दें कि अजय को ये नया लुक सेलिब्रेटी हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम ने दिया है. आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यू लुक के साथ अजय की ये फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘Deadly Devgn sports a Dapper look.’ फोटो में अजय काफी यूनिक और कूल लग रहे हैं.

अजय के इस नए लुक के साथ ही फिल्म ‘थैंक गॉड’ की चर्चा भी तेज हो गई है. थैंक गॉड का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं. इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन को भगवान (God) की भूमिका में दिखाई देंगी. अजय के साथ ही इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि अबतक इस बात को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि अजय का ये नया लुक थैंक गॉड में देखा जा सकेगा. सोशल मीडिया पर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय ने ये लुक अपनी वेबसीरीज ‘रुद्र: द ऑफ डार्कनेस’ के लिए कराया है. खबर जो भी हो पर फैंस को अजय का नया लुक काफी दिलचस्प लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *