पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के चलते कई सपा नेता नंजरबंद

ब्यूरो,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के चलते पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को नजरबंद किया है. इसी क्रम में फूलपुर पुलिस ने सपा के पदाधिकारी नंदलाल जायसवाल और अजय सिंह विशेन को कठिराव से हिरासत में लिया है. जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर गई है. वहीं दूसरी ओर पिंडरा तहसील पर सपा नेताओं ने धरना देना शुरू कर दिया. जिसे रोकने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है. 15 जुलाई को पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले कार्यक्रम में खलल डालने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई सपा नेताओं को अपने रडार पर लेते हुए नजरबंद किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 जुलाई को वाराणसी पहुंच गए है. जहां वे अंत्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष समेत 1474 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं दूसरी ओर आज के दिन ही समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में तहसीलों पर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेंगी. समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आज धरना प्रदर्शन करने का एलान किया था. ऐसे में आशंका है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सपा नेता खलल डाल सकते है. इस कारण पुलिस ने कई सपा नेताओं को नजरबंद किया है.

पिंडरा तहसील पर धरना देने पहुंचे सपा नेताओं को रोकती पुलिस (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में भाजपा सरकार की ओर से की गई धांधली और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में गुरुवार को तहसीलों पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देंगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *