AKTU में नए सत्र से नहीं होगी IT और इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रमेंटेशन की पढ़ाई

ब्यूरो,

लखनऊ. नए सत्र से डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दो कोर्स बंद कर दिए जाएंगे. नए सत्र में बंद होने वाले दोनों कोर्स डिग्री कोर्स हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, नए सत्र से आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन कोर्स को बंद कर दिया जाएगा. दरअसल, यूनिवर्सिटी अब ऐसे कोर्स को तरजीह दे रहा है जो भविष्य के लिहाज से बेहतर विकल्प हो. इसलिए अब डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी अब ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कोर्स को ज्यादा तरजीह दे रहा है.

अभी तक डिग्री सेक्शन में आईटी और इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन कोर्स की पढ़ाई हो रही थी. लेकिन इस नए सत्र से इन कोर्स में एडमिशन नहीं लिए जाएंगे. हालांकि पहले के जो छात्र इन कोर्स को पढ़ रहे हैं उनकी पढ़ाई जारी रहेगी. यूनिवर्सिटी प्रबंधन का मानना है कि वर्तमान समय में एनईपी के तहत कोर्स डेवलप किए जा रहे हैं. जिसमें छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा सीखने का अवसर मिले और भविष्य में भी उस कोर्स की महत्वता बनी रहे.

दरअसल, ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स के साथ ही अन्य नए कोर्स की काफी डिमांड है और नौकरी के लिहाज से भी ये बेहद उपयोगी हैं. डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कम्पयूटर साइंस के निदेशक प्रो विनीत कंसल के मुताबिक, नए सत्र में आईटी और इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन कोर्स में एडमिशन नहीं होंगे. हमारा प्रयास एमेरजिंग कोर्स शुरू करना है. उसी दिशा में विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *