किसान आंदोलनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

ब्यूरो नेटवर्क

देखें, किसान आंदोलनकारियों ने कैसे पुलिस की बैरिकेडिंग पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक बार फिर से तेजी पकड़ रहा है। एक तरफ जहां किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 22 जुलाई से करीब 200 लोग संसद के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे तो वहीं कई जगहों पर प्रदर्शन जारी है। इसी बीच हरियाणा के यमुनानगर में कुछ लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग को धकेल दिया और बाद में उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। यह सब तब हुआ जब विलास भवन में प्रदेश सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे हुए थे। इस दौरान वहां कई स्थानीय नेता भी पहुंचे थे। 

बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि मंत्री मूलचंद शर्मा रामविलास भवन में बैठक करने पहुंचे थे, किसानों ने बैठक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन करने में सफल रही।

डीएसपी आशीष चौधरी ने यह भी बताया कि पुलिस बैरिकेडिंग को ट्रैक्टर से धकेलने वाले वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। 

बता दें कि इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 22 जुलाई से हमारे 200 लोग संसद के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र कृषि कानूनों पर चर्चा चाहता है तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। 

उधर हाल ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी एक बार फिर प्रदर्शनकारी किसानों से उनका आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मैं आंदोलन कर रहे किसानों से अपील करना चाहता हूं कि अपना प्रदर्शन खत्म करें और बातचीत करें। सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *