डॉ उत्तम ओझा डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के जनरल काउंसिल के सदस्य नामित——
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा को डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ का जनरल काउंसिल का सदस्य नामित किया है, डॉक्टर शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ देश का एकमात्र दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला विश्वविद्यालय है दिव्यांगों के अलावा सामान्य छात्र भी यहां शिक्षा लेते हैं तथा साथ ही जनरल काउंसिल के चेयरमैन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होते हैं उत्तम ओझा के अलावा चार अन्य सदस्य डॉ संजय सिंह कुलपति भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय , प्रयाग के डॉक्टर जितेंद्र कुमार जैन अयोध्या से श्री अशोक कुमार द्विवेदी एवं डॉ अमिता सिंह लखनऊ को सदस्य बनाया गया है ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के संबंध में निर्णय लेने वाली मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह सर्वोच्च समिति है, डॉक्टर उत्तम ओझा के सदस्य नामित होने पर उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री माननीय अनिल राजभर जी काशी विद्वत परिषद के महामंत्री डॉक्टर प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी जी काशी क्षेत्र भाजपा के महामंत्री अशोक चौरसिया जी बौद्धिक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र संयोजक डॉ सुनील मिश्रा जी,पवन चौबे सहित अनेक लोगों ने अपनी शुभकामना व्यक्त की है