करीना कपूर और सैफ अली खान ने रखा तैमूर के छोटे भाई का नाम!

करीना कपूर और सैफ अली खान ने रखा तैमूर के छोटे भाई का नाम! ये है इसका अर्थ

करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का जन्म जब से हुआ है फैंस उसके नाम को लेकर काफी उत्साहित दिखे। करीना ने तस्वीर तो शेयर की थी लेकिन उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया था। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि कपल ने अपने लाडले का नाम रख दिया है।

हो गया खुलासा

करीना और सैफ काफी समय से इस पर विचार कर रहे थे। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अपने छोटे बेटे को जेह (Jeh) कहकर बुलाते हैं। उन्होंने दो नामों मंसूर और जेह पर विचार किया था। सैफ अली खान के पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी है। आखिर में उन्होंने बेटे का नाम जेह रखने का फैसला किया।

दूसरे नाम पर भी विचार

रिपोर्ट्स ये भी है कि आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स के लिए दूसरा नाम रखा जा सकता है और अभी वे अपने लाडले को प्यार से जेह कहकर बुलाते हैं। बता दें कि तैमूर का दूसरा नाम टिम है।

क्या है अर्थ

जेह मूलत: लैटिन का शब्द है। इसका अर्थ होता है नीली कलगी वाली चिड़िया (Blue Crested Bird).

विवाद से बचने की कोशिश

अभी तक यह पता नहीं है कि बच्चे के नाम की आधिकारिक घोषणा कब होगी। पिछली बार तैमूर के नाम पर जिस तरह विवाद हुआ था और उन्हें ट्रोल किया गया था उसके बाद करीना और सैफ काफी सतर्क हैं। 

बेटे की शेयर की थी तस्वीर

मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों की तस्वीर साझा की थी। ये पहली बार था जब उनके छोटे बेटे के चेहरे की झलक दिखी थी हालांकि उन्होंने पूरा चेहरा नहीं दिखाया था। तस्वीर में तैमूर अपने नन्हे भाई को गोद में लिए हुए नजर आए। करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है। और ये दोनों एक बेहतर कल के लिए मुझे उम्मीद देते हैं। आप सभी खूबसूरत, मजबूत मांओं को मदर्स डे की शुभकामाएं। भरोसा रखिए।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *