ट्रैवल ग्रुप के साथ यात्रा करने से पहले जरूर क्लीयर करें ये बातें

ट्रैवल ग्रुप के साथ यात्रा करने से पहले जरूर क्लीयर करें ये बातें

इन दिनों घूमने जाने के लिए कई सारे ट्रेवल ग्रुप और एजेंसियां यात्रियों को सस्ते यात्रा पैकेज बता कर अपने साथ यात्रा करने के लिए तैयार कर लेते हैं।  हर एज ग्रुप के लिए अलग-अलग जगहों के पैकेज होते हैं, जैसे वरिष्ठ लोगों के लिए चार धाम तो वहीं युवा के लिए गोवा जैसी जगह। लेकिन अकसर जो दिखता है वो होता नहीं है। इसलिए ऐसा कोई भी पैकेज लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। 

सबसे पहली बात पैकेज के बारे में अच्छे से जानने के बाद मन आ रहे हर सवाल को क्लीयर करें। आप कंपनी से इस बात की जानकारी जरूर लें कि ट्रिप पर आपको किन चीजों का खर्चा खुद उठाना पड़ेगा।

कैंसलेशन पॉलिसी के बारे में विस्तार से जरूर पूछें। आपने इस कंपनी को घूमने जाने के लिए पैसे दिए हैं। ऐसे में आपकसे मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब आप ले सकते हैं। कैंसलेशन पॉलिसी के बारे में लिखित में लें।

पोस्टर बारीक अक्षरों में टी एंड सी जरूर लिखा होता है। जिसपर अकसर ध्यान नहीं जाता। ऐसे में पैकेज समझने के लिए टी एंड सी की पूरी तरह से जानकारी लें। क्योंकि ये आपके ऑनगोइंग ट्रिप पर मुश्किलें खड़ी कर सकता है

घूमने जाने से पहले होटल का नाम पूछें। साथ ही उनसे तस्वीरे मांग लें। खाने के बारे में भी पूरी जानकारी लें। क्योंकि ज्यादा संख्या में जब लोग घूमने जाते हैं, तो ज्यादा खाना पकता है जिसके कारण खाने का स्वाद थोड़ा इधर-उधर हो सकता है। इसलिए इन सभी बातों की जानकारी जरूर लें।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *