बिहार में बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
बारिश और नेपाल से आने वाली नदियों में उफान से उत्तर बिहार के साथ-साथ कोसी, सीमाचंल व पूर्वी बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। उत्तर बिहार के पश्चिम व पूर्वी चम्पारण के साथ-साथ शिवहर और सीतामढ़ी में कई ग्रामीण सड़कों पर आवागमन ठप है। सिकरहना की बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार दोपहर से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। सुगौली जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इस कारण मध्य पूर्व रेलवे ने छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया, जबकि दो को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है।
पूर्वी चम्पारण के 10 प्रखंड की एक लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से परेशान है। सुगौली प्रखंड व अंचल कार्यालय, थाना से लेकर शहर के कई मोहल्लों में सिकरहना का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों में त्राहिमाम की स्थिति है। शिवहर में बागमती पर बने सुरक्षा बांध के टूटने से पानी 10 से अधिक गांवों में तबाही मचा रही है। शिवहर शहर के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। सीतामढ़ी में बागमती के बाद अब मनुषमरा और लखनदेई जैसी छोटी नदियां भी तबाही मचाने लगी हैं। सीतामढ़ी-सुरसंड, परिहार-भीसवा पथ में डायवर्सन टूटने से आवागमन ठप है। मधुबनी में कमला बलान के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से झंझारपुर सहित कई इलाकों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
इधर, दरभंगा जिले की सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि क्रमश: जारी है। उधर, कोसी, सीमाचंल और पूर्वी बिहार की नदियां कोसी, बागमती आदि खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड होकर बहने वाली परमान, बहेलिया व बरजान नदी के उफनाने से दर्जनों परिवार के घर- आंगन में पानी घुस गया है। कटिहार में महानंदा का जलस्तर कदवा और आजमनगर में लाल निशान को पार कर गया है। गंगा, कोसी और बरंडी नदी के जलस्तर में भी तीन से 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। कोसी का पानी आलमनगर प्रखंड के निचले इलाके में पानी फैलने लगा है।
परिवर्तित मार्ग से चल रही है ये ट्रेनें:
ट्रेन संख्या 02557 मुज़फरपुर-आनंद विहार स्पेशल को वाया मुज़फरपुर- छपरा होकर
ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा – बरौनी स्पेशल वाया कप्तानगंज- छपरा- मुज़फरपुर होकर
ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर- मुज़फरपुर स्पेशल वाया कप्तानगंज- छपरा – मुज़फ्फरपुर होकर
ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल वाया पनियहवा-नरकटियागंज-रक्सौल होकर
ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल वाया गोरखपुर कैंट-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर
ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल वाया छपरा-सीवान-भटनी होकर
ट्रेन संख्या 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल वाया नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी होकर
अररिया-किशनगंज एनएच पर पानी चढ़ा, भारी वाहनों के परिचालन पर लगी रोक
कोसी, सीमाचंल व पूर्वी बिहार में बहने वाली नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है। कोसी, बागमती समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड होकर बहने वाली परमान, बहेलिया व बरजान नदी के उफनाने से दर्जनों परिवार के घर- आंगन में पानी घुस गया है। वहीं पलासी के धर्मगंज अस्पताल के समीप शनिवार को बनाया गया चचरी पुल बकरा नदी के पानी में बह गया। धर्मगंज-पलासी मार्ग पर पानी आरपार बहने लगा है। अररिया-किशनगंज एनएच 327ई पर भंगिया डायवर्सन पर पानी बहने से प्रशासन ने भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी है। जोकीहाट में बकरा नदी किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय खिखिरमानी का बचा क्षतिग्रस्त भवन नदी में समा गया। कटिहार में महानंदा नदी का जलस्तर कदवा और आजमनगर में लाल निशान को पार कर गया है। वहीं सात जगहों पर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। गंगा, कोसी और बरंडी नदी के जलस्तर में भी तीन से 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से आलमनगर प्रखंड के निचले इलाके में पानी फैलने लगा है।