जो प्रवासी मजदूरों को नहीं जाने दे रहे वहां के सीएम से बात करें पीएम – शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वे उन मुख्यमंत्रियों से बात करें जो राज्य प्रवासी मजदूरों को उनके घर नहीं जाने दे रहे हैं। हालांकि, पवार ने किसी भी राज्य का नाम नहीं लिया। एनसीपी सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से नम्रता पूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले में दखल देकर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करें जो राज्य ऐसे लोगों को वापस नहीं जाने की इजाजत दे रहे हैं।” उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन प्रवासी मजदूरों के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर बंगाल और गृह मंत्री अमित शाह के बीच शब्द बाण चल चुके हैं। अमित शाह ने कहा कि मजदूरों की घर वापसी को लेकर केन्द्र को उनकी सरकार की तरफ से ‘अपेक्षाकृत मदद’ नहीं मिल रही है। बंगाल की सत्तादारी तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते शाह पर आरोप लगाया कि वे ‘झूठ से’ लोगों को बरगला रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के ट्रांसपोर्टेशन एक संवेदनशील मुद्दा बन गया है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। वे सभी पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर री लंबी यात्रा के बाद रेलवे पटरी पर सो गए थे। वे प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश में अपने घर जा रहे थे।

एक ट्वीट में शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजे जाने के लिए व्यवस्था की गई हैं। ऐसे कामगार जो अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं उनके ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुझे यह आश्वस्त किया है। राज्य की ट्रांसपोर्ट बसें उनकी यात्रा के लिए इस्तेमाल की जाएंगी। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ऐसे लोगों के लिए ट्रेन की व्यवस्ता का आश्वसन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *