पटना में झपटमारों का आतंक, सब्जी खरीदकर लौट रही महिला से हीरे का लॉकेट झपटकर हुए फरार

पटना में झपटमारों का आतंक, सब्जी खरीदकर लौट रही महिला से हीरे का लॉकेट झपटकर हुए फरार

बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर में फिर लुटेरों ने एक महिला से हीरे का लॉकेट और सोने की चेन लूट ली। इस बार फ्रेंड्स कॉलोनी रोडनंबर चार में वारदात को अंजाम दिया गया। वसुंधरा अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश कुमार ने इस बाबत राजीवनगर थाने में केस दर्ज करवाया है। 

राजेश के मुताबिक उनकी मां और पत्नी बीते गुरुवार की रात आठ बजकर 15 मिनट पर सब्जी खरीदकर लौट रही थीं। इसी बीच बाइक सवार एक बदमाश ने राजेश की पत्नी मनीषा ठाकुर से चेन लूट ली और फरार हो गये। राजेश पेशे से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में एडमिन हेड हैं। 

थानेदार सरोज कुमार के मुताबिक अपराधियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे यह साफ है कि अपराधी पहले से ही महिला की रेकी कर रहे थे। मौका हाथ लगते ही उन्होंने चेन लूट ली। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि अपराधियों की तस्वीर और उनके बाइक का नंबर हाथ लग सके।

13 दिनों में ये चौथी वारदात
राजीवनगर में अपराधियों ने चेन लूट को अंजाम देकर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इससे पहले तीन घटनाओं को लुटेरे अंजाम दे चुके हैं। एक वारदात का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। राजीवनगर थाने की पुलिस पर गश्ती व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। पुलिस इस पहलू पर भी छानबीन कर रही है कि इसे एक गैंग अंजाम दे रहा है या कई गिरोह सक्रिय हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *