UPSC Extra Attempt : यूपीएससी परीक्षा में एक मौका और देने की याचिका खारिज
UPSC Extra Attempt : सुप्रीम कोर्ट ने आज यूपीएससी परीक्षा में एक मौका और देने की याचिका को खारिज कर दिया गया है। इस याचिका को कुछ सिविल सेवा उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किया गया था। जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कहा कि इस मामले में पहले ही फैसला हो गया है। यह मामला 24 फरवरी को दिए गए फैसले से आच्छादित है। पीठ का कहना कि हमारे पिछले फैसले में सब कुछ शामिल है और इस मामले में हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे। इस मुद्दे का जवाब पहले ही दिया जा चुका है।