विश्व धरोहर शिमला – कालका ट्रैक पर आज से चार और ट्रेनें शुरू

विश्व धरोहर शिमला-कालका ट्रैक पर आज से चार और ट्रेनें शुरू, जानें खास बातें

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने तथा अनलॉक प्रक्रिया के तहत आज से विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे ट्रैक चार रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो गया।  कोविड प्रतिबंध में छूट देते ही राज्य में सैलानियों की आवक बढ़ गई है। यह जानकारी रेलवे स्टेशन शिमला के अधीक्षक जोगिंद्र सिंह ने आज यहां दी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी। इन चार ट्रेनों में विस्ताडोम ट्रेन, रेल मोटर कार, शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस और कालका-शिमला फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना कफ्यूर् के बीच आक्युपेंसी पांच से सात फीसद रह गई थी, जो अब बढ़ कर 7० से 8० फीसद पहुंच गई है। वहीं, होटलों में भी आक्युपेंसी बढ़ रही है। मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गमीर् से राहत पाने के लिए भारी तादाद में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर रेलवे ने बीते अप्रैल और मई माह के दौरान कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इन गाड़ियों को बंद किया था। बीते साल क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रेलवे ने कालका और शिमला के बीच विस्ताडोम ट्रेन का संचालन शुरू किया था। इसके बाद शिवालिक एक्सप्रेस 1 मई को बंद की गई। 9 मई को रेल मोटर कार और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बंद कर दी गई थी।
ज्ञातव्य है कि बसों व निजी वाहनों में हिचकोले खाने और यातायात जाम से बचने के लिए शिमला आने वाले पर्यटक अकसर रेलगाड़ी में सफर करना सही समझते हैं। हालांकि यह सुहाना सफर सड़क मार्ग की तुलना में लंबा है, लेकिन हेरिटेज ट्रैक की खूबसूरती निहारने की लालसा में पर्यटक रेलगाड़ी में सफर करना पसंद करते हैं। यह सफर 1०3 सुरंगों के साथ यादगार एहसास दिलाता है। देवदार के विशालकाय पेड़ों में से पहाड़ों के बीचों बीच बने ट्रैक पर सफर का अपना ही आनंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *