पोस्ट ऑफ़िस की ये 7 स्कीम आपको बना सकती हैं लखपति, चेक करें डीटेल्स

Post Office की ये 7 स्कीम आपको बना सकती हैं लखपति, चेक करें डीटेल्स

कोरोना महामारी की वजह से लोग अब भविष्य को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं। ऐसे में अब सभी की कोशिश है कि पैसा ऐसी जगह इनवेस्ट किया जाए जहां बेहतर रिटर्न मिल सके। आज भी गांवों में जब लोग पैसे की सिक्योरिटी और रिटर्न की बात करते हैं तो उनकी पहली पसंद पोस्ट ऑफिस की स्कीम ही होती है। मौजूदा समय पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम हैं जहां बेहतर रिटर्न मिलता है। साथ ही ये स्कीम इनकम टैक्स रूल 80 सी के तहत आपका टैक्स भी बचाती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 7 स्कीम के विषय में- 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) 

पोस्ट ऑफिस का यह प्लान काफी लोकप्रिय है। मौजूदा समय में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8% का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति 5 साल के लिए अपना पैसा लगा सकता है। साथ ही इनकम टैक्स के रूल 80सी के तहत इसके जरिए छूट भी ली जा सकती है। 

पोस्ट ऑफिस फिक्सड डिपाॅजिट (FD) 

1 साल से 5 साल के लिए अगर आप एक निश्चित पैसा जमा करके रखना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम मौजूदा समय में एक साल, दो साल, तीन साल और 5 साल के लिए खोला जा सकता है। साथ ही इस स्कीम पर भी इनकम टैक्स रूल  80सी के तहत टैक्स में छूट का क्लेम कर सकते हैं। 

नेशनल पेंशन सिस्टम 

इस स्कीम की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई थी। यह एक रिटायरमेंट प्लान है। इस स्कीम में अगर कोई व्यक्ति इनवेस्टमेंट करना चाहता है तो वह 500 रुपये से शुरुआत कर सकता है, इसकी कोई अपर लिमिट नहीं है। इस स्कीम के जरिए भी टैक्स में छूट मिलता है। 

सुकन्या समृद्धि योजना 

यह देश की कुछ लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। बड़ी संख्या में लोग अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित रहते हैं, यह स्कीम उनकी चिंताओं को कम करती है। मौजूदा समय में सरकार इस स्कीम पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज दर दे रही है। अगर आप यहां इनवेस्टमेंट करते हैं तो आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट क्लेम कर सकते हैं। 

किसान विकास पत्र 

इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति 1000 रूपये से अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर सकता है, इसकी कोई अपर लिमिट नहीं है। इस स्कीम पर इनवेस्टमेंट करने पर 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। पहले यह स्कीम 113 महीने में मेच्योर हो जाती थी, लेकिन अब यह बढ़कर 124 महीना हो गया है। 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 60 वर्ष या उससे अधिक  आयु के लोगों के लिए है। इस योजना पर इस समय 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। यहां कोई भी सीनियर सिटीजन  1000 रुपये से 15 लाख रुपये तक जमा कर सकता है। इस स्कीम के जरिए भी आप टैक्स में छूट ले सकते हैं। 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट के रुप में देखा जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित होने की वजह से यह एक लो रिस्क इनवेस्टमेंट के तौर पर भी देखा जाता है। मौजूदा समय में पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। कोई भी पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है। लेकिन इसे पांच-पांच साल करके बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में पीपीएफ अकाउंट रिटायरमेंट के लिए एक बेहतर इनवेस्टमेंट है। अगर कोई लम्बे समय तक के लिए इसमें इनवेस्टमेंट करता है तो यह उसके लिए फायदेमंद रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *