चुनावी मोड में आई BJP – यूपी सहित 4 राज्यों में सत्ता बचाए रखने को लेकर महामंथन

चुनावी मोड में आई BJP, यूपी सहित 4 राज्यों में सत्ता बचाए रखने को लेकर महामंथन

अगले साल उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तैयारी में जुट गई है। शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मैराथन बैठक की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठक का मुख्य अजेंडा 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी है। साथ ही इन राज्यों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। 

पार्टी नेताओं ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी और किरन रिजिजू जैसे नेता शामिल हुए। बैठक के बाद एक नेता ने कहा, ”5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक का मुख्य अजेंडा था।” अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होना है।

पंजाब को छोड़कर बीजेपी इन सभी राज्यों में सत्ता में है और उसकी पूरी कोशिश होगी कि पकड़ बरकरार रहे। इन चुनावों में अच्छे प्रदर्शन को लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। राजनीतिक भविष्य को चमकदार रखने के लिए बीजेपी को यूपी में शानदार प्रदर्शन करना होगा। हाल ही में यूपी बीजेपी में मतभेद की खबरें भी सामने आई हैं। हाल ही में संपन्न चुनावों में बीजेपी ने असम में सरकार बचाई, लेकिन पश्चिम बंगाल में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *