बिहार भाजपा संगठन में बदलाव करते प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल.( फाइल फोटो )
पटना: बिहार में बीजेपी के पदधिकारियों में बड़े बदलाव किये गए है. शुक्रवार को भाजपा कार्य समिति बैठक में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बदलाव करते हुए पदाधिकारियों की नई सूची जारी की है. सूची में तीन बड़े बदलाव किये गए है. प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी को महामंत्री का पद दिया है, तो वही मंत्री सिद्धार्थ शंभू को प्रमोशन मिलने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के कारण सुर्खियों में आए नवनिर्वाचित विधायक अनिल राम को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.
शुक्रवार को हुए इस फेरबदल में संयज जायसवाल ने बताया, बिहार भाजपा में चार महामंत्री है जिसमें एक महामंत्री जनक राम को बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री बन जाने के बाद पद खाली हो गया था. जिसपर किसी दूसरे नेता को बैठाया जाना था. अब उनके स्थान पर बोचहां से पूर्व विधायक बेबी कुमारी को उनका स्थान दिया गया है. वही भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के करीबी माने जाने वाले सिद्धार्थ शंभू प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. सिद्धार्थ शंभू मोतिहारी जिले से आते है.
रविवार यानि 27 जून को प्रदेश कार्य समिति की बैठक होनी है. इससे पहले किए गए बदलाव में काफी अहम माना जा रहा है. बिहार भाजपा संगठन में अभी कई नेता ऐसे है जो पार्टी में रहकर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन नीतीश सरकार में मंत्री होने के साथ छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी भी हैं. तो वही दीघा विधानसभा से विधायक संजीव चौरसिया प्रदेश महामंत्री होने के साथ उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी की भूमिका संभाल रहे हैं.