ये हैं भारत के 5 सबसे सुंदर और खूबसूरत रेल मार्ग, नजारे जीत लेंगे दिल

दोस्त बनाने से लेकर बातचीत करने तक, ट्रेन की हर यात्रा में हमारे लिए बहुत खास होती है। आइए आज आपको बताते हैं 5 सबसे खूबसूरत रेल मार्गों की जिसकी सुंदरता आपकी आंखों में हमेशा के लिए समा जाएगी। (Instagram)

कश्मीर घाटी रेलवे: आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार इस ट्रेन यात्रा का अनुभव जरूर करना चाहिए। इस यात्रा के दौरान बर्फ से ढके पहाड़ पूरे सफर को और भी खास बना देते हैं। (Instagram/@expedition2india)

गोवा (वास्को डी गामा – लोंडा): आप चाहे पहाड़ों के रहने वाले हों या मैदानी इलाकों के यहां आपको पहाड़ और समतल दोनों ही तरह की झलकियां देखने को मिलेंगी। यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल दूधसागर से होकर गुजरती है, जो गोवा और कर्नाटक के बॉर्डर पर है। (Instagram/@dudhsagarfalls)

नीलगिरि माउंटेन रेलवे: यह तमिलनाडु में मेट्टुपालयम से ऊटी तक फैला है। 1908 में बनी यह ट्रेन नीलगिरि पर्वत श्रृंखला में लगभग 16 सुरंगों और 250 पुलों से होकर गुजरती है। (Instagram/@brav0juliett)

दार्जिलिंग टॉय ट्रेन: यह रेलवे ट्रैक भारत के सबसे पुराने पर्वतीय रेलवे मार्ग में से एक है। सवारी न्यू जलपाईगुड़ी से शुरू होती है, जो आपको चाय के बागानों, खड़े पहाड़ों और घने जंगलों का दृश्य दिखाती है। (Instagram/@ilovesiliguri)

केरल (एर्नाकुलम – कोल्लम – त्रिवेंद्रम): अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर यह रेल मार्ग आपको अपने जीवन में सबसे अच्छी ट्रेन यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। यह ट्रेन प्रसिद्ध बैकवाटर से होकर गुजरती है इसकी सुंदरता आपको दोबारा केरल आने पर मजबूर कर देगी। (Instagram/@doctor_trainspotter)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *