माननीय मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी जी के प्रयासों से 150 निराश्रित लावारिस असहाय दिव्यांग जनों का हो सका वैक्सीनेशन—–
जिले में पहली बार बिना किसी आधार कार्ड और परिचय पत्र के संभव हुआ वैक्सीनेशन–
वाराणसी जिले में सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम है जहां करीब 150 की संख्या में निराश्रित असहाय लावारिस दिव्यांगजन निवास करते हैं इनकी व्यवस्था अपना घर आश्रम के नाम से डॉक्टर निरंजन जी द्वारा होती है, जब इनकी वैक्सीनेशन की बात आई थी इनके पास किसी प्रकार का परिचय पत्र आधार कार्ड आदि नहीं था, उत्तर प्रदेश शासन के धर्मार्थ में पर्यटन मंत्री माननीय नीलकंठ तिवारी जी को जब दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने यह विषय बताया तो मंत्री जी ने तुरंत अपनी संवेदना को दिखाते हुए जिलाधिकारी वाराणसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी को आवश्यक निर्देश दिया औरआज आज स्वयं उपस्थित रहकर इन दिव्यांग जनों का वैक्सीनेशन कराया, सभी दिव्यांगजन असहाय निराश्रित लावारिस लोगों को टीकाकरण का कार्य संपन्न करा दिया गया
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक माननीय सुरेंद्र सिंह औढ़े जी,जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा जी, केशव जलान जी,निधि अग्रवाल जी,बौद्धिक प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील मिश्रा जी, दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा जी, प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉक्टर तुलसी दास जी,श्याम सुंदर अग्रवाल जी, डॉक्टर निरंजन जी, डॉक्टर कात्यायनी जी सोमनाथ ओझा जी , दीपक मिश्रा जी, काशीनाथ अकेला जी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे