India vs New Zealand WTC Final Live Score: भारत ने छुआ सौ का आंकड़ा, रहाणे व विराट क्रीज पर

साउथम्पटन: 

WTC Live Score updates:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथंंप्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के दूसरे सेशन में सौ के आंकड़े को छू लिया है और नाबाद बल्लेबाज कप्तान कोहली और रहाणे अपनी-अपनी पारियों को खींचने में जुटे हुए हैं.  इसी सेशन में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया, जो अपनी 8 रन की संक्षिप्त, लेकिन गेंदों के लिहाज से 54 गेंदों की लंबी पारी के दौरान ज्यादा समय संघर्षरत ही दिखायी पड़े. पुजारा को ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू कर चलता किया. फिलहाल कप्तान कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.  भारत ने लंच के समय दो विकेट पर 69 रन बनाए थे.  पहले सेशन मेन्यूजीलैंड से न्यौता मिलने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद अपने दोनों ओपनरों को गंवा दिया. रोहित और गिल दोनों ही निगाहें जमने और अच्छा खासा समय पिच पर गुजारने के बाद आउट हुए. रोहित ने 34, तो गिल ने 28 रन बनाए. रोहित को जैमिसन ने तीसरी स्लिप में लपकवाया, तो गिल लेफ्टी नील वैैगनर के पहले ही ओवर में विकेट के पीछे लपके गए. 

रोहित और शुबमन  ने खेल के पहले घंटे के खेल में तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालात में भी दोनों भारतीय ओपनरों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को एक भी मौका नहीं दिया. दोनों ने ही अपनी एप्रोच में दिखाया कि वे कीवी बॉलरों के भटकने पर उन्हें बाउंड्री के पार भेजने में भी बिल्कु भी नहीं हिचकिचाएंगे. रोहित और गिल दोनों ने ही 18वें ओवर में पहले विकेट के लिए 50  रन जोड़कर कप्तान कि चेहरे पर मुस्कान ला दी, लेकिन यह मुस्कान लंबी नहीं खिंच सकी  रोज बाउल मैदान की पिच पर तेज हवा के कारण गेंद हवा में खासी स्विंग भी हुई, सीम भी. हालांकि, शुुरुआती ओवरों न्यूजीलैंड सीमर दिशाहीन और भटके हुए दिखायी दिेए और बात ने रोहित और शुबमन को पिच पर नजरें जमाने का अच्छा मौका दे दिया. गेंदों की दिशा भटकी रही, तो स्विंग का कोई असर दोनोंं बल्लेबाजों पर नहीं हुआ, लेकिन दूसरे सेशन में जैमिसन ने रोहित की पारी का अंत कर दिया, जिन्होंने 34 रन बनाए.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.  वहीं, खबर यह भी है दूसरे और तीसरे सेशन में खेल 15-15 मिनट बढ़ा दिया गया है और आज 90 की जगह 98 ओवरों का खेल होगा. ऐसा पहले दिन बर्बाद हुए खेल के नुकसान की भरपायी के लिए किया गया है. पहले दिन शुक्रवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकती थी, बर्बाद हुआ पहले दिन का खेल 23 जून को रिजर्व-डे के दिन खेला जाएगा. बीसीसीआई ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि मैच भारतीय समयानुसार तीन बजे से खेला जाएगा. बहरहाल, गावस्कर की भविष्यवाणी के उलट भारत ने अपनी फाइनल इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और एक दिन पहले घोषित इलेवन को बरकरार है. मतलब यह है कि भारत पेसरों के मदगार हालात में दो स्पिनरों के साथ खेलेगा. कितना भला होगा, यह समय ही बताएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *