कोरोना महामारी से जारी लड़ाई के बीच शुक्रवार सुबह देश के पूर्वोत्तर राज्यों से बड़ी खबर आई है। शुक्रवार सुबह असम, मणिपुर और मेघालय में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि अब तक जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है। एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। असम के सोनितपुर में 4.1 तीव्रता का, मणिपुर के चंदेल में 3 और मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में 2.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से यह जानकारी दी गई है। इसी दौरान पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ दीवारों में दरारें पड़ गई और मालुकु प्रांत में समुद्री तट के सामने रहने वाले निवासियों को ऊंचे इलाकों में जाने के लिए कहा गया।