यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बुधवार को एक बार फिर 2022 में होने वाले यूपी चुनाव में भाजपा की जीत और 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि, योगी सरकार ने चार साल में के 15 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक काम किया। अगले चुनाव में एक बार फिर जनता सपा-बसपा के सपने धराशायी कर देगी।
वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे वाले सवाल का उन्होंने खुलकर कुछ भी कहने से इनकार किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस संबंध में फैसला केंद्रीय नेतृत्व की ओर से फैसला लिया जाएगा। मौर्य ने आज तक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘योगी आदित्यनाथ मेरे मुख्यमंत्री हैं और मैं उनका डिप्टी सीएम हूं। इस बारे में मैं कैसे बोल सकता हूं। हमारी पार्टी की एक परंपरा है कि केंद्रीय नेतृत्व ही किसी राज्य में लीडरशिप को लेकर फैसला लेता है। राज्य का कोई भी नेता इस बारे में कुछ भी बोलने का अधिकारी नहीं है।’
केशव मौर्य ने कहा, ‘हमने 4 साल में सपा और बसपा की 15 साल की सरकारों की तुलना में अधिक विकास कार्य किए हैं। हम 2022 (विधानसभा चुनाव) में फिर से जीतेंगे। हम 300 से अधिक सीटें जीतेंगे। जो “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” देख रहे हैं, उनके सपनों को कुचल दिया जाएगा।’
लोनी में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में पूछे गए सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार को बदनाम करने की नीयत से डिजिटल प्लेटफार्म पर फर्जी वीडियो डाला गया। यह झगड़ा मुस्लिम समुदाय के ही दो पक्षों के बीच में था। मामले में एक फाइल किया गया था। पुलिस ने कन्फर्म किया कि इस मामले में कहीं कोई साम्प्रदायिक एंगिल नहीं था। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीद में कथित घोटाले के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ है। इसे लेकर विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम भूमि ट्रस्ट के प्रति जनता का विश्वास है और आगे भी रहेगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले तो वे इस बात का जवाब दें कि राम भक्तों पर गोली क्यों चलवाई थी। उनको सवाल करने का नैतिक अधिकार नहीं है।