एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना 2021 : क्या बढ़ेगी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा.
कोरोना के घटते मामलों के कारण उम्मीद की जा रही है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी हो सकता है। लेकिन एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के इंतजार के बीच उम्मीदवार इसकी आयु सीमा बढ़ाने की मांग करने लगे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि नोटिफिकेशन मार्च में जारी होने वाला था। लेकिन इसके बाद तीन महीनों के दौरान इसे दो बार स्थगित किया जा चुका है। इस अवधि में हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी आयु अधिकतम सीमा 23 वर्ष को पार कर गई है। अब इन उम्मीदवारों को चिंता है कि वह एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के योग्य होंगे या नहीं। और इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले सालों की जीडी कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट बहुत देरी से जारी हुए हैं। ऐसे में उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए।
सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं, वहीं वह आयु सीमा बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।
हालांकि आयु सीमा बढ़ने की उम्मीद बहुत कम है। कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल में कई भर्ती नोटिफिकेशन लेट हुए हैं और अभ्यर्थियों की तैयारियां प्रभावित हुई है। लेकिन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी भर्तियों की आयु सीमा नहीं बढ़ाई है।
एसएससी जीडी 2018 के अभ्यर्थी नाराज
एसएससी जीडी 2018 की भर्ती के मेडिकल चरण में पास अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें नियुक्ति दी जाए। उनकी मांग है कि सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाए।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में भर्ती की जाएगी।
पिछली बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत 55000 भर्तियां निकाली गई थी।
10वीं पास कर सकेंगे आवेदन
इस बार भी 10वीं पास योग्यता रखी जा सकती है। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की जा सकती है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन
सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।