इम्पावर फाउंडेशन की और से टीकाकरण जागरूकता अभियान
इम्पावर फाउंडेशन लगातार गरीबो के लिए काम कर रहा है संस्था के अध्यक्ष वशिष्ट राहुल मिश्र वाराणासी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उनके ऑफीस दुर्गाकुंड पर ठेला , पटरी वालों , सब्जी विक्रेताओं को कैम्प लगाकर वैक्सीन लगवाने के लिए अपलीकेशन संस्थाके अध्यक्ष के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह जी को दिया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह आस्वासन दिया गया कि सभी ठेला पटरी पर काम करने लोगो को जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाएगा इसी क्रम में कल से U C H C चौकाघाट और कैलाशपूरी आश्रम मंडुआडीह में टीका करण का कार्य शुरू हो रहा है । साथ ही संस्था संरछक गोपाल कृष्ण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में गुरुधाम चौराहा पर भोजन वितरण का कार्य किया गया संस्था सचिव प्रीति मिश्रा जी , शरद सोनकर , आकाश दास और संभु सेठ की उपस्थिति रही ।