अपडेट: साथी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव में एक दिन पहले (12 जून) ही एडीजी जोन प्रयागराज को जान माल की सुरक्षा के संबंध में दी थी एप्लीकेशन,दूसरे दिन (13 जून) संदिग्ध हालात में मिली लाश
प्रतापगढ़।
संदिग्ध परिस्थितियों में ABP के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत
अर्धनग्न घायलावस्था में कटरा रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पाए गये
अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित किया हमले की आशंका, चेहरे पर चोट निशान मिले, शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना।