यात्रिगण ध्यान दें: जनशताब्दी और नंदादेवी एक्सप्रेस 14 जून से चलेंगी, जानिए कैसे होगी बुकिंग

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दून-दिल्ली के बीच चलने वाली जन शताब्दी और दून-कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस का संचालन 14 जून सोमवार से शुरू हो जाएगा। ट्रेनों के चलने से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। अभी इस रूट पर एक भी ट्रेन नहीं चल रही थी। रेलवे में दोनों ट्रेनों की ऑलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। कोरोना संकट के चलते दून-दिल्ली के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें एक महीने से रद थीं। अब संकट कम होने पर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन करना शुरू दिया है। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि दून-कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस देहरादून से सोमवार और कोटा से मंगलवार को चलेगी। जबकि जनशताब्दी एक्सप्रेस दून से सोमवार और दिल्ली से मंगलवार को चलेगी। बताया कि नैनी-दून जन शताब्दी का संचालन 11 जून से शुरू हो चुका है।

पहाड़ के रूटों पर चलेंगी बस सेवाएं
देहरादून के परेड ग्राउंड से पहाड़ रूटों पर विश्वनाथ बस सेवाओं का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। विश्वनाथ सेवा के प्रभारी पंकज सिंधवाल और सुरेंद्र सकलानी ने बताया कि पहले दिन दो सेवाएं उत्तरकाशी, एक घनसाली, एक गुप्तकाशी और एक रणधार के लिए चलाई जाएंगी। इसके बाद यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। एक सप्ताह के भीतर पहाड़ की सभी सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश से भी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। निजी बसों का संचालन करीब डेढ़ महिने से ठप था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *