यूपी कोरोना अपडेट
पिछले 24 घण्टे में 524 कोरोना पॉज़िटिव मिले – अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1757 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 9 हज़ार 806 केस है, इन मे से 5 हज़ार 839 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ
प्रदेश में 79 लोगों की मौत हुई है – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में रिकवरी रेट 98.1फ़ीसदी हो गया है – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 74 हज़ार 811 सैम्पल की जाँच की गई, इन मे 1 लाख 24 हज़ार आरटीपीसीआर है – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में शुरू से पॉजीटिविटी रेट 3.2 फीसदी है, पिछले 24 घण्टे का पॉजीटिविटी रेट 0.2 फ़ीसदी रहा – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में 1 करोड़ 87 लाख 5 हज़ार 919 लोगों को पहली डोज़ और 37 लाख 63 हज़ार 40 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है
प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 24 लाख 68 हज़ार 959 डोज़ वैक्सीन दी जा चुकी है, कल 4 लाख 61 हज़ार 412 डोज़ दी गई – अमित मोहन प्रसाद
जून में एक करोड़ डोज़ का लक्ष्य है, हम उस लक्ष्य तक पहुंचेंगें – अमित मोहन प्रसाद
टीकाकरण असरदार और सुरक्षित इस लिए टीका ज़रूर लगवाएँ, यह आप का सुरक्षा कवच है – अमित मोहन प्रसाद
सीएम के निर्देश पर थ्री टी फ़ार्मूले का असर है, की केस घटा है, सीएम ने ख़ुद ज़िलों का दौरा किया, लोगों से मिले, वैक्सीनेशन का काम हो रहा है – नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूचना
एग्रेसिव टीकाकरण का असर है, जहां दूसरे प्रदेशों में ज़्यादा मामले आ रहे हैं वहीं यूपी में सब कुछ नियंत्रण में हैं – नवनीत सहगल
रिकवरी दर बेहतर, टीकाकरण का लक्ष्य जून में एक करोड़ का है हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं – नवनीत सहगल
सरकार की टीम 17 करोड़ लोगों तक पहुंची है, घर घर ट्रेस किया जा रहा है। जिन को लक्षण है दवा दी जा रही है। टेस्ट कराया जा रहा है – नवनीत सहगल
प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 65 फ़ीसदी टेस्ट कराया गया है – नवनीत सहगल
कई प्रदेशों ने पूरा लॉक डाउन रखा लेकिन यूपी में आंशिक कोरोना कर्फ़्यू लगा कर हालात को नियंत्रण में। किया गया – नवनीत सहगल