लखनऊ: जेल में महिला डिप्टी जेलर से मारपीट, हत्यारोपी कैदी पर FIR दर्ज

लखनऊ के आदर्श जेल में काम देखने पहुंची डिप्टी जेलर रेखा पटेल पर एक कैदी ने हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने कैदी को कब्जे में लिया. अंत में महिला डिप्टी जेलर की तहरीर पर आरोपी कैदी के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज किया गया.

डिप्टी जेलर पर हमला करने वाला आरोपी कैदी कमलेश (फाइल फोटो)

लखनऊ : शनिवार को राजधानी लखनऊ के आदर्श जेल में गल्ला का काम देखने पहुंची डिप्टी जेलर रेखा पटेल के साथ हत्या के आरोपी कैदी कमलेश ने मारपीट कर दिया. महिला डिप्टी जेलर से जेल में मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कैदी कमलेश पर गोसाईंगंज थाने में एफ आई आर दर्ज किया गया. कैदी पर एफआईआर डिप्टी जेलर रेखा पटेल की तहरीर पर किया गया है. इस मारपीट की घटना के बाद से आदर्श जेल के जेलर वीरेंद्र वर्मा ने जेल के सभी कैदियों को बैरक में बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कैदियों को ऐसी घटना के लिए चेतावनी दी.

मारपीट करने वाला 35 साल का कैदी कमलेश हत्या के आरोप में पिछले 13 सालों से जेल में बंद है. साल 2017 में लखनऊ के आदर्श कारागार जेल में लाया गया था. इससे पहले वह बस्ती जेल में अपनी सजा काट रहा था. डिप्टी जेलर पर हमला करने वाला कैदी कमलेश संत कबीर नगर जिले के धनकटवा का रहने वाला है.गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक डॉ रामफल प्रजापति ने कहा कि डिप्टी जेलर रेखा पटेल के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है.

डिप्टी जेलर रेखा पटेल जेल में गल्ला गोदाम का काम देखने के लिए शनिवार की सुबह पांच बज कर तीस मिनट पर पहुंची. महिला डिप्टी जेलर ने आरोपी कैदी कमलेश से गल्ला के बारे में पूछा. जिस पर वह महिला डिप्टी जेलर से बहस करते हुए हमला कर दिया. इस हमले से घबराई डिप्टी जेलर ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर वहां मौजूद जेल कर्मी और कैदी भाग कर डिप्टी जेलर के पास आए. सभी ने हमला कर रहे कैदी कमलेश को हिरासत में लिए गया. इस हमले की सूचना पाकर जेल के बड़े अधिकारी भी पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *