चेन स्नेचिंग : महिला स्वास्थ्य कर्मी की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीनी
Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.
जौनपुर। चेन स्नैचिग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार की देररात मछलीशहर चुंगी चौराहा के पास बाइक सवार बदमाश महिला स्वास्थ्य कर्मी के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए। बधवा बाजार क्षेत्र में तैनात आशा पांडेय रात करीब साढ़े दस बजे जिला मुख्यालय से अपने पुत्र के साथ बाइक से लौट रही थीं। कोतवाली से महज दो किलोमीटर दूर जौनपुर मार्ग पर स्थित चुंगी चौराहा पर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर आशा पांडेय के गले से सोने की चेन खींच ली और मड़ियाहूं की तरफ भाग गए। आशा पांडेय के शोर मचाने पर पास में ही स्थित पेट्रोल पंप कर्मी और अन्य लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। हमराहियों के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय यूपी-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पीड़िता से बदमाशों का हुलिया आदि पूछने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटे भर भाग-दौड़ की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।