UP Board 10th 12th Result 2021 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने के लिए बैठकों का दौर जारी है। विभागीय अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बुधवार को प्रधानाचार्य परिषद, राजकीय शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ व व्यवसायिक शिक्षक संघ के साथ बैठक कर अंकों के निर्धारण के संबंध में सुझाव मांगे। बैठक में प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के अमरनाथ सिंह ने सुझाव दिया कि हाईस्कूल की परीक्षा में श्रेणी रहित परीक्षाफल घोषित किया जाय। इण्टरमीडिएट की परीक्षाफल में हाईस्कूल के अंको तथा प्री बोर्ड के अंको पर विचार किया जाय। राजकीय शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष छाया शुक्ला और व्यवासायिक शिक्षक संघ के महामंत्री धनन्जय चतुर्वेदी भी बैठक में मौजूद रहे।
आज सुझाव भेजने का अंतिम दिन
यूपी बोर्ड ने रिजल्ट का फॉर्मूला निर्धारित करने के लिए 10 जून की देपहर 2 बजे तक सुझाव मांगे हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी हितधारक (छात्र, अभिभावक, शिक्षक एवं प्रधानाचार्य) अपने सुझाव ई-मेल upboardexamination2021@gmail.com पर भेज सकते हैं। माना जा रहा है कि परिणाम घोषित होने पर कोई हितधारक आपत्ति करे उससे पहले सबको अवसर दिया जा रहा है ताकि बाद में विवाद की स्थिति न पैदा हो। यदि कोई परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दे तो बोर्ड अपना पक्ष रखने की स्थिति में रहे।
एग्जाम फीस वापसी की उठी मांग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने उप-मुख्यमंत्री / शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि बोर्ड परीक्षा को निरस्त कर दिए जाने के बाद परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क वापस न किए जाने का कोई कारण नहीं दिखाई देता। जब परीक्षाओं के आयोजन पर होने वाले अधिकांश व्यय बच गये हों तो निश्चित रूप से परीक्षार्थियों का शुल्क उनके बैंक खातों में बोर्ड द्वारा अंतरित किया जाना चाहिए।