दो किशोरों की करंट लगने से मौत, पहले भी हुआ है हादसा..
बलरामपुरः जिले में थाना गौरा चौराहा क्षेत्र में रविवार देर शाम स्कूल के शौचालय की छत पर खेलते समय दो किशोर ऊपर से निकली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. करंट लगने से किशोरों की मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों का शव छत से नीचे उतारा.
मामला गौरा चौराहा के जमुवरिया से जुड़ा हुआ है. यहां अब्दुल मजीद का 13 वर्षीय बेटा इदुजमा व सनाउल्ला के 12 वर्षीय बेटे फिरोज की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. बताते हैं कि दोनों किशोर स्कूल के पास ही बकरी चरा रहे थे. वहीं, खेलते-खेलते वह प्राइमरी स्कूल परिसर में पहुंच गए. खेलते -खेलते दोनों शौचालय की छत पर चढ़ गए. छत के ऊपर से निकले तार की चपेट में आ गए, जिससे झुलसकर दोनों की मौत हो गई.
स्थानीय निवासी फासिउर्रह्मान ने बताया कि बिजली के तार स्कूल परिसर के ऊपर से निकला है, जो काफी नीचा है. इससे खेलते समय दोनों किशोर करंट की चपेट में आ गए. स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था. गौरा चौराहा थाना की पुलिस को सूचना देकर पंचनामा कराकर शव परिवारजनों को दे दिया गया है.