जौनपुर सांसद का प्रोटोकाल,जनता भ्रमित
जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव काफी अरसे बाद जिले में आ रहे है। उनके आने का सरकारी प्रोटाकाल भी आ गया है, लेकिन प्रोटोकाल जनता को दिग्भ्रमित करने वाला है। प्रोटोकाल के अनुसार सांसद श्याम सिंह यादव आठ जून से 18 जून तक अपने लोकसभा क्षेत्र जौनपुर में रहेगें,12,13,18,19 और 20 जून को लखनऊ में होना लिखा गया गया है। जनपद में प्रतिदिन 11 बजे से जनता से मुलाकात करने व पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र में भ्रमण करेगें।
अब यह समझना मुश्किल हो रहा है कि जब शुरू में आठ जून से 18 जून तक जौनपुर में सांसद का रहना लिखा गया है और 12,13,18,19 और 20 जून को लखनऊ में श्याम सिंह यादव को रहना है। प्रोटोकाल के अनुसार 12,13 और 18 जून को वे जौनपुर में नही बल्की प्रदेश की राजधानी में रहेगें। जनता से उनकी मुलाकात सूबह कितने बजे से शुरू होगी यह भी नही लिखा गया है।