वृक्ष का मना जन्मदिन,केक भी काटा गया
जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में पिछले वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लगाये गये पौधे का आज हर्ष के साथ जन्म दिन मनाया गया। इस दरम्यान केक काटा गया और नये पेड़ भी लगाये गये।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय असि प्रोफेसर व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग, क्षेत्रीय संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,(काशी प्रांत)भाजपा डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने पिछले वर्ष ( विश्व पर्यावरण दिवस के दिन) लगाए पौधे का जन्मदिन पूरे हर्ष के साथ मनाते हुए केक काटा और ,इस वर्ष भी आम का पौधा लगाया, और अगले वर्ष इस पौधे का जन्म दिवस मनाने का संकल्प लिया , इस अवसर पर नगर अध्यक्ष (भाजपा) ,अमित श्रीवास्तव ,नगर महामंत्री दीपू मिश्रा, मोहिनी श्रीवास्तव , शैल श्रीवास्तव, रुचिता श्रीवास्तव,दीपू श्रीवास्तव, बाबुल, आदि ने पौधारोपण किया।