जिला जेल में कैदियों का उत्पात, वाराणसी के कमिश्नर व आईजी रेंज जौनपुर पहुंचे।
जौनपुर ।जिला जेल में शुक्रवार दोपहर शुरू हुआ कैदियों का उत्पात लगातार जारी रहने से स्थिति बेकाबू हो रही थी। जेल के अंदर आगजनी और आंसू गैस के गोले लगातार छोड़े जाने के बाद भी उत्पात पांच घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहने से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई।
हालात बेकाबू होते देख वाराणसी से कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज एसके भगत भी जौनपुर पहुंचे। जिला जेल की स्थिति पहले ड्रोन कैमरे से देखी फिर बॉडी आर्म और हेलमेट पहनकर जेल के भीतर दाखिल हो गए। ड्रोन कैमरे से बंदियों पर नजर रखी जा रही है।
कैमरे में दिखाई दे रहा है कि पूरा जेल कैदियों के कब्जे में है। जेल परिसर में हर तरफ सरिया, डंडों और ईंट पत्थर के साथ बंदियों का जमावड़ा दिखाई दे रहा था। एक तरफ सिलेंडर में आग लगाते भी बंदी दिखाई दे रहे थे। पहचान छिपाने के लिए ज्यादातर ने अपने चेहरे पर मास्क और गमछा आदि लगा रखे थे ।