राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ शहर में पुलिस एक महिला की शिकायत पर एक आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो वह भाग कर छत पर चढ़ गया। इसके बाद आरोपी ने भागने के लिए छत से कूदना चाहा लेकिन पुलिस ने उसे लपक लिया।
पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर 29 निवासी इंदिरादेवी स्वामी (32) ने रिपोर्ट दी थी कि पति पूनमचंद स्वामी (35) नशा कर उससे मारपीट करता है। उसे तंग परेशान करता है। इस परिवाद के लिए शाम को पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी नशे की हालात में था।
पूछताछ के बाद पुलिसकर्मी जब पूनमचंद को थाने ले जाने लगे तो वह भागकर घर की छत पर चला गया। हवलदार सुखबीर और सिपाही दिनेश लपक कर पीछे छत पर गए तो पूनमचंद पिछवाड़े की दीवार को पकड़ कर नीचे कूदने के लिए लटक गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने बड़ी फुर्ती दिखाते हुए उसके हाथ पकड़ लिए। नीचे कूदने से बचा लिया। दोनों उसे खींचकर वापिस छत पर ले आए। तब पूनमचंद दोनों पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगा।