राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत तीन मई को बेंगू थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाना में भागचंद शर्मा नामक युवक के अपने ही घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि गांव वालों से पूछताछ में मृतक की पत्नी सुमित्रा उर्फ सावित्री शर्मा के मृतक के सगे बड़े भाई मदनलाल के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी सामने आने पर दोनों को पूछताछ के लिए लाया गया जहां सख्ती करने पर दोनों ने गला दबाकर भागचंद की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को कमरे की छत पर लगी कड़ी से रस्सी से लटका देना स्वीकार कर लिया।
मृतक की पत्नी ने अपने पति को नीचे गिरा घुटने से उसकी गर्दन को तब तक दबाए रखा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। पुलिस ने दोनों को हत्या करने व सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।