कानपुर में बर्थडे पार्टी में शामिल हुए हिस्ट्रीशीटर को जब पुलिस पकड़ने आई तो उसे बचाने के लिए भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया मैदान में कूद पड़े थे. बीजेपी ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है.
कानपुर. कानपुर में बुधवार को भाजपा नेता के जन्मदिन पर हुए बवाल के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया की बर्थडे पार्टी में फरार हिस्ट्रीशीटर शामिल हुआ था. पुलिस को उसकी तलाश काफी समय से थी. जब पुलिस को जानकारी मिली की वह नेता की पार्टी में शामिल होने आ रहा है तो वह उसे अरेस्ट करने पहुंच गई. हिस्ट्रीशीटर कुछ ज्यादा ही भाजपा नेता का खास था जिसे पुलिस से बचाने के लिए वह मैदान में कूद पड़े. देखते ही देखते नेता और उसके पचासों समर्थकों ने पुलिस से हिस्ट्रीशीटर जबरन छुड़वा लिया.