कोविड कर्फ्यू की मीयाद बढ़ाने का व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं। बुधवार को हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई ने उप जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर फल-सब्जी बेचकर सरकार के फैसले का विरोध किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि कोविड कर्फ्यू की वजह से पाबंदियां लागू हैं। सरकार से इन पाबंदियों में ढील देते हुए बाजार खोलने की मांग की जा रही है। मगर, सरकार व्यापारियों की मांगों को अनदेखा कर कर रही है। कहा कि आज स्थितियां ऐसी हैं कि कारोबारी सड़क पर आ गया है। इसीलिए फल-सब्जी बेचकर सरकार को परिस्थितियों से अवगत कराया है। कहा सरकार अगर जल्द अपने फैसले को वापस नहीं लेती और बाजार नहीं खोला जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।