रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग, एक की मौत,कई घायल
सीतापुर। रविवार देर रात मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में मक्यिारपुर गांव में दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। फायरिंग की गोलियों की आवाजों से इलाका थर्रा उठा। फायरिंग में गांव के महिपाल का 32 वर्षीय बेटा राम सजीवन की मौत हो गई है, जबकि हिमांचल, अनिल, वेदनाथ, तेजपाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे पक्ष के गया प्रसाद के बेटे नीरज और सोहन घायल हुए हैं। उन्हें भी जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले यह दोनों पक्ष के लोग रास्ते के विवाद के मामले में थाने में आए थे। रविवार रात एक बार फिर गांव में दोनों पक्ष एक-दूसरे फिर सामने आ गए और अवैध असलहों से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ मिश्रिख महेंद्र प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी मनोज यादव समेत भारी पुलिस बल पहुंचा है।