यूपी में नए डीजीपी के नाम पर कयासों का दौर हुआ तेज

लखनऊ:-

यूपी में नए डीजीपी के नाम पर कयासों का दौर हुआ तेज,

वर्तमान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को हो रहे हैं रिटायर

वरिष्ठता के लिहाज से 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल ऊपर

आरके विश्वकर्मा, डॉ देवेंद्र सिंह चौहान और आनंद कुमार भी रेस में आगे है…

लखनऊ: जून का महीना शुरू होने के साथ ही यूपी में पुलिस बल की सबसे बड़ी डीजीपी की कुर्सी का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। वर्तमान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का रिटायरमेंट 30 जून को है। सरकार उन्हें विस्तार देती है या प्रदेश को नया डीजीपी मिलेगा, इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर सत्ता के गलियारों तक चर्चाएं गरम हैं। अगले साल के शुरुआती महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल हितेश चंद्र अवस्थी के बाद इस कुर्सी के नौ दावेदार हैं लेकिन इनमें से कौन कुर्सी का हकदार बनेगा, इसका खुलासा 30 जून को ही होगा। सरकार वरिष्ठता को प्राथमिकता देती है या दूसरे समीकरणों को यह आने वाला समय बताएगा। वरिष्ठता के लिहाज से दावेदारों की सूची में सबसे पहला नाम वर्ष 1986 बैच के आईपीएस अफसर नासिर कमाल का नाम है। नासिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में डीजी एलएनजेएन, एनआईसीएफएस के पद पर तैनात हैं। इनका रिटायरमेंट जुलाई 2022 में है। हालांकि चुनावी साल में डीजीपी की कुर्सी को लेकर यह सरकार की पसंद होंगे इस पर संशय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *