लखनऊ- वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह ने वृद्ध को झांसे में फंसा कर पांच हजार रुपये ऐंठने के मामले में तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजाजीपुरम निवासी वृद्ध के मुताबिक कुछ वक्त पहले उनके पास पूजा गुप्ता नाम से एक फ्रैंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे उन्होंने स्वीकार्य कर लिया था।फेसबुक से दोस्ती होने के बाद पूजा ने मैसेज कर अपना मोबाइल नम्बर दिया था। साथ ही वृद्ध से उनका मोबाइल नम्बर मांगा था। जिसके बाद दोनों के बीच व्हाटसएप पर बात होती थी। 18 मई को पूजा ने वृद्ध को व्हाटसएप से वीडियो काल की। कुछ देर बात करने के बाद पूजा कपड़े उतारने लगी। उसने वृद्ध को भी ऐसा ही करने के लिए कहा। बातों में फंस कर पूजा के कहे मुताबिक वृद्ध भी कपड़े हटाने लगे।इसकी रिकार्डिंग पूजा ने कर ली थी। वीडियो काल कटने के बाद पूजा ने दोबारा से फोन कर वृद्ध से पांच हजार रुपये मांगे।मना करने पर उनकी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी।परेशान होकर वृद्ध ने बताए गए खाते में पांच हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद भी उनसे लगातार रूपयों की मांग की जाती रही।इंस्पेक्टर तालकटोरा संजय राय के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।