एक हालिया अमेरिकी रिपोर्ट का कहना है कि ‘नमस्ते’ कहकर एक-दूसरे का अभिवादन करना कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन करने वाले लोगों की तरह सामाजिक दूरी का पालन करने से कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संपर्क में आने की वजह से कोविड-19 अब तक कई देशों में भारी तबाही मचा चुका है।
हालांकि, अगर लोग हाथ मिलाने वाली पाश्चात्य संस्कृति के बजाए नमस्ते जैसी भारतीय संस्कृति को अपनाएं, तो इस महामारी से बचा जा सकता है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लोगों को एक-दूसरे से हाथ न मिलाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।