पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा उठाते हुए होम मिनिस्टर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है, लेकिन अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बीजेपी की सत्ता आने पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल के भी किसी कार्यकर्ता की हत्या नहीं होगी। यदि ऐसा कुछ होता है तो फिर दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। अमित शाह ने कमरहाटी में टाउन हॉल मीटिंग के दौरान यह बात कही। इससे पहले अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कूच बिहार में 4 लोगों की मौत के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने लोगों को कहा था कि वह केंद्रीय बलों का घेराव करें। उनके इस बयान ने ही लोगों को उकसाने का काम किया और इसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर अपने ही अंदाज में बोलते हुए कहा कि दीदी तो लोगों को उकसाकर व्हीलचेयर पर चली गईं, लेकिन उनके उकसावे के चलते 4 लोगों की मौत हो गई। टाउन हॉल मीटिंग के दौरान अमित शाह ने एक बार फिर से बीजेपी के बंगाल में जीतने पर सीएम के बारे में भी बडॉ़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर बंगाल का भूमिपुत्र ही राज्य का सीएम होगा।
ममता बनर्जी ने फायरिंग पर मांगा था अमित शाह का इस्तीफा
यही नहीं एक रैली में होम मिनिस्टर ने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, बशर्तें जब पश्चिम बंगाल के लोग उनसे ऐसा करने को कहें। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाह ने हालांकि कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दो मई को पद छोड़ना होगा क्योंकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मौजूदा विधानसभा चुनाव हार जाएगी। टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने शनिवार को कूचबिहार जिले के सीतलकूची में चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों की गोलीबारी में चार व्यक्तियों के मारे जाने को लेकर शाह से इस्तीफे की मांग की थी।
दो मई को ममता बनर्जी को छोड़ना होगा सीएम का पद
शाह ने उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, दीदी मेरा इस्तीफा मांग रही हैं। यदि पश्चिम बंगाल के लोग यह मांग करें तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, मैं अपना सिर झुकाकर ऐसा करने के लिए तैयार हूं। हालांकि, ममता को दो मई को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना होगा।