मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में एक ऑटो वाले की पिटाई वा वीडियो सोशल मीडिया पर एक वायरल होने के बाद इंदौर पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वायरल क्लिप में दो पुलिसकर्मियों को दिखाया गया है, जो एक व्यक्ति की सड़क पर लिटाकर पिटाई कर रहे हैं।
इंदौर के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने कहा, “कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हम लोगों से मास्क पहनने और गाइडलाइन्स का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं। अगर कोई इसकी धज्जियां उड़ाते हुए पाया जाता है तो हम उससे जुर्माना वसूलते हैं। परदेसीपुरा पुलिस ‘रोको टोको’ कार्यक्रम के तहत अपना काम कर रही थी। इस दौरान देखा गया कि एक ऑटो चालक मास्क नहीं पहन रहा था।”