आगरा में विवाद को सुलझाने पहुंचे दरोगा की गोली मारकर हत्या,
खंदौली में तैनात SI प्रशांत की हत्या।
अपराधी ने गर्दन में मारी गोली, दरोग़ा के साथ था एक सिपाही, नहर्रा गाँव में गए थे दरोग़ा प्रशांत।
पुलिस टीम पर फिर हमला।
गर्दन में लगी गोली, आरोपी गोली मारकर हुए फरार,
प्रशांत यादव SI बताए जा रहे हैं।
बदमाशों की सूचना पर पहुंचे थे मेहरागांव थाना खजौली, उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारी 2 सिपाही भी साथ में मौजूद थे।