Varanasi :
BHU में फिर बन्द हुई ऑफलाइन क्लासेस, कोरोना के बढ़ते कहर के कारण क्लासेस बंद, वीसी की अध्यक्षता वाले हाईपावर कमिटी का फैसला, अगली सूचना तक के लिए बन्द की गई क्लासेस, अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए खुला था कैम्पस, 22 फरवरी से शुरू हुए थे ऑफलाइन क्लासेस.
होली को भी लेकर BHU ने जारी किए गाइडलाइंस, हॉस्टल में नहीं होगा होली मिलन समारोह, लोगों के इक्कठा होने पर भी लगी रोक।