हिंदू धर्म में सुहागन महिलाओं के लिए बताए गए सोलह श्रृंगार में सिंदूर का नाम सबसे पहले आता है। महिलाएं हर तीज-त्योहार पर माथे पर सिंदूर जरूर लगाती हैं। सनातन धर्म में सिंदूर को सुहानिगों का सौभाग्य माना गया है। लेकिन आजकल मार्केट में मिलने वाले सिंदूर में लेड, सल्फेट जैसे कई घातक केमिकल्स मिलाए जाने की वजह से महिलाएं गंजेपन की शिकार हो रही हैं। इस तरह के सिंदूर का इस्तेमाल करने से बालों में खुजली होने के साथ संक्रमण फैलने का भी खतरा भी बना रहता है। ऐसे में अगर आपके बाल भी झड़ने लगे हैं या फिर आपके बालों में खुजली होती है, तो इस तरह के सिंदूर को लगाना बंद करें। आइए जानते हैं कैसे घर पर ही आप तैयार कर सकती हैं हर्बल सिंदूर।
हर्बल सिंदूर बनाने के लिए सामग्री-
-हल्दी – 1 चम्मच
-चूना – आधा चम्मच
-गुलाबजल – आवश्यकता अनुसार