![](https://awadhkesari.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-10-at-12.08.49-PM.jpeg)
देहरादून
ईमानदार छवि वाले साँसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे
त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद मुख्यमंत्री के लिये कई नाम चर्चा में थे । रेस में सबसे आगे मंत्री धन सिंह रावत बताए जा रहे थे ।
मगर तीरथ सिंह रावत के नाम आने से लोगों के कयास धरे रह गए
UK के मुख्यमंत्री बनने जा रहे तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं । कार्यकर्ताओं के लिये सहज मृदभाषी और ईमानदार कहे जाते हैं ।
कल तक इनका नाम रेस में भी नही था और न मीडिया को ही खबर लग पाई के तीरथ सिंह की लॉटरी खुलने जा रही है