एक बार जमा करें प्रीमियम और जिंदगी भर लेते रहें पेंशन, 1 अप्रैल से शुरू होने वाली इस नई स्कीम के बारे में जानेंसरल पेंशन योजना सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है जो पॉलिसी लेते समय एक ही बार में पूरा प्रीमियम चुकाना होगा. इसके बाद आपको पूरे जीवन एक फिक्स पेंशन की राशि मिलती रहेगी. इस योजना को लेने के दो विकल्प हैं. सरकारी बीमा नियामक संस्था इरडा (IRDAI) ने देश की सभी बीमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना (saral pension plan) शुरू करने का निर्देश दिया है. यह पेंशन योजना 1 अप्रैल से अनिवार्य हो जाएंगी. इरडा ने बताया है कि जो लोग यह पेंशन योजना लेंगे उन्हें मैच्योरिटी का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि 100 परसेंट तक खरीद मूल्य की वापसी दी जाएगी. जैसा कि नाम से स्पष्ट है, यह योजना पूरी जिंदगी के लिए होगी.
इस योजना के तहत दो तरह के एन्युटी प्लान दिए जाएंगे. इस पेंशन प्लान को बहुत ही आसान रखने की कोशिश की गई है ताकि इसे समझना आसान रहे. इरडा ने 25 जनवरी को सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत सभी इंश्योरेंस कंपनियां 1 अप्रैल 2021 या उससे पहले सरल पेंशन योजना के नाम से एक स्टैंडर्ड पॉलिसी बाजार में लाएंगी. सभी इंश्योरेंस कंपनियों की पेंशन की रेट अलग-अलग हो सकती है लेकिन इस पेंशन का नाम सरल पेंशन ही होगा. इसके आगे जिस कंपनी की पॉलिसी लेंगे, उस कंपनी का नाम लग जाएगा. पॉलिसी लेते ही पेंशन शुरू
सरल पेंशन योजना (saral pension plan) एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है. अर्थात यह तुरंत वाली स्कीम है. बीमाधारक के पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा. इमीडिएट एन्युटी को आप इमीडिएट पेंशन भी कह सकते हैं. अब आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना. अगर हर महीने चाहिए तो मंथली ऑप्शन को चुनना होगा. इसी तरह तिमाही, छमाही और सालाना के लिए ऑप्शन चुनने की सुविधा दी जाएगी. जिस मोड का चुनाव करेंगे, उसी हिसाब से पेंशन शुरू हो जाएगी. अगर मंथली का चुनाव करेंगे तो एक महीने बाद, तिमाही में तीन महीने बाद, छमाही में छह महीने बाद और ईयरली में एक साल बाद पेंशन शुरू हो जाएगी.
पॉलिसी लेने के 2 विकल्प
सरल पेंशन योजना (saral pension plan) सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है जो पॉलिसी लेते समय एक ही बार में पूरा प्रीमियम चुकाना होगा. इसके बाद आपको पूरे जीवन एक फिक्स पेंशन की राशि मिलती रहेगी. इस योजना को लेने के दो विकल्प हैं. पहला, लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस. यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि यह पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी. पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उसके बाद उन्होंने पॉलिसी लेने के लिए जो बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा. इसमें कटा हुआ टैक्स वापस नहीं दिया जाता.
दूसरा विकल्प जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है. इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों से जुड़ा होता है. इसमें पति या पत्नी, जो भी लंबी अवधि तक जिंदा रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहती है. जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि उनके न रहते उनके जीवनसाथी को मिलेगी. जब दोनों इस दुनिया में नहीं रहेंगे, तब नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दी जाती है जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी.
कौन ले सकता है पॉलिसी
इस पेंशन योजना को लेने के लिए न्यूनतम आयु 40 साल है. यानी कि 40 साल का कोई व्यक्ति (महिला या पुरुष) इसे ले सकता है. अधिकतम 80 साल का कोई व्यक्ति इस योजना को ले सकता है. 40 साल से लेकर 80 वर्ष तक के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत आप हर महीने, तीन महीने पर, छह महीने पर या साल भर पर पेंशन ले सकते हैं. मिनिमम पेंशन के आधार पर ही मिनिमम इनवेस्टमेंट की राशि तय होगी.
कितना करना होगा निवेश
मंथली पेंशन का लाभ लेना है तो कम से कम महीने में 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा. उसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना होगा. इसमें पूरे जीवन पेंशन मिलती है. अगर आपको कोई गंभीर बीमारी होती है और इलाज के लिए पैसे चाहिए तो सरल पेंशन योजना में जमा पैसे को वापस ले सकते हैं. इसके अंतर्गत गंभीर बीमारियों की कुछ लिस्ट दी गई है जिसके लिए पॉलिसी सरेंडर कर पैसा वापस निकाल सकते हैं. सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 परसेंट हिस्सा वापस कर दिया जाता है. यानी कि पॉलिसी लेते वक्त जो राशि चुकाई थी, उसका 95 फीसद हिस्सा वापस कर दिया जाता है.
इस योजना (saral pension plan) के तहत लोन लेने का भी विकल्प दिया जाता है. योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह जानना जरूरी है कि कितना पैसा लगाएंगे और कितना पैसा मिलेगा. इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है क्योंकि यह योजना 1 अप्रैल को आने वाली है. इस तारीख के आसपास या बाद में ही इसके बारे में पता चल पाएगा.