देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के एक स्टाफ के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय को अगले आदेश तक सैनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया है।
इसके साथ ही CRPF के कुल 40 अधिकारियों और कर्मचारियों सहित एक विशेष महानिदेशक रैंक के अधिकारी, उप महानिरीक्षक को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही मुख्याल बिल्डिंग में किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सीआरपीएफ और स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आने वालों का पता लगाने में जुट गए हैं।