लखनऊ…
बसपा के 9 बागी विधायकों ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात.
बसपा बागी विधायकों ने विधानसभा सदन में अलग से बैठने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की
बसपा बागी विधायकों की संख्या पहुंची 9 अब बसपा के पास मात्र 6 विधायकों की संख्या बची है : असलम राईनी.
आज उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का पहला दिन है बसपा के 9 बागी विधायकों ने आज विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित जी से मुलाकात कर अपने 9 विधायकों के लिए अलग से विधानसभा सदन में बैठने की जगह मांगी.
बसपा विधायकों का कहना है कि हमारी संख्या अब पार्टी के संख्या से अधिक है.
बहुत जल्द नई राजनीतिक पारी की शुरुआत नई ऊर्जा के साथ करूंगा असलम राईनी.
बसपा अध्यक्ष मायावती जी ने 3 माह पूर्व बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया था और दो विधायक को पहले से ही निष्कासित कर चुकी हैं.
अब बसपा के बागी विधायकों की संख्या 9 हो चुकी है.
आने वाला विधानसभा चुनाव में इन 9 बागी विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बसपा के 9 बागी विधायकों का विवरण इस प्रकार है :-
1= असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती).
2= असलम अली (ढोलाना-हापुड़).
3=मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद).
4= हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज).
5=हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर).
6=सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर).
7=वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़).
8= अनिल सिंह.
9= रामवीर उपाध्याय.